मंत्री का अजीब बयान सुनकर लोग आश्चर्य में रह जाएंगे...कहा क्या करें अगर कार्रवाई कर देंगे तो प्रदेश का काम ही खत्म हो जाएगा,, तो कहते हैं कि बड़े अफसर कमिश्नर हो गए हैं उन पर मै कार्रवाई नहीं कर सकता..।
छत्तीसगढ़ भ्रष्ट अफसरों का पनाहगार बन गया है....जहां अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम के सभी 18 जिलों के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं...जिनके खिलाफ गबन, आर्थिक अपराध, धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज हैं...उसके बाद भी उनका प्रमोशन किया जा रहा है...सवाल किसी अधिकारी के प्रमोशन पर खड़ा नहीं हुआ उससे बड़ा सवाल बना प्रदेश के इसी विभाग के मंत्री का बयान जब इस बारे में मैंने उन्हें बताया कि इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कुछ कीजिए तो उन्होंने हंसते बड़े उदासीनता भरे लहजे में कहा कि क्या करें पूरे प्रदेश के अधिकारी के अपराधी हैं..सभी पर कार्रवाई कर देंगें को प्रदेश का काम काज कैसे चलेगा...इन अफसर शायद ये जानते हैं कि उनके मंत्री तो ऐसे ही हैं जिन्हें कुछ पता ही नहीं चलेगा आदिवासी इलाके आए हैं...कुछ समझेंगें ही नहीं कि गबन, और धोखाधड़ी का मतलब क्या होता है...अपराध और भ्रष्टाचार तो केवल लोगों से सुने होंगे...लेकिन मंत्री जी का बयान देकर ये शायद जताना चाहते हैं कि उन्हें सब पता है...लेकिन उनके बयान पर सवालिया निशान जरुर लग गया...उन्हीं की बात उन्हीं की जुबानी कुछ इस तरह...उनका कहना है कि यदि हम 18 जिलों के सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर देंगे तो काम कैसे चलेगा....हमारा तो काम काज बी ठप्प हो जाएगा...अब ऐसे में काम चलाने के लिए इन पर कार्रवाई नहीं कर सकते ...जहां ज्यादा भ्रष्टाचार की बात है तो देखते हैं जो ज्यादा भ्रष्टाचार कर रहा होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे...अब क्या कहें ऐसे मंत्री जी को उनकी ये लाचारी है या...बेकूफी जो उन्हें ये बताने में फक्र महसूस हो रहा है कि उनके विभाग में कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है...वैसे खुशी भी होती होगी कि सभी क्रिमिनल भी जो उनसे लोग डरते भी होंगे...ये छत्तीसगढ़ के मंत्री हैं अनुसूचित जनजाति विभाग के केदार कश्यप जिनके विभाग में ऐसा है और उन्होने ऐसा कुछ बयान दिया...क्या कहें अब ज्यादा इनके बारे में बेचारे लाचार हैं...करें भी तो क्या करें सभी तरफ से परेशान होंगे..मतलब..।??????????
कमलेश पाण्डेय, रायपुर